2024-06-20
इलाहाबाद विश्वविद्यालय का संघटक राजर्षि टण्डन महिला महाविद्यालय,मालवीय नगर, (निकट लोकनाथ ) प्रयागराज की सत्र 2024 -25 से एक नवीन शाखा हिंदी विद्यापीठ महेवा, प्रयागराज में प्रारम्भ की जा रही है। महाविद्यालय की दोनों ही शाखाओं (मालवीय नगर एवं हिंदी विद्यापीठ, महेवा) में छात्राएं स्नातक( बीए, बीकॉम) कक्षाओं में प्रवेश ले सकती हैं। हिंदी विद्यापीठ,महेवा में महाविद्यालय की नवीन शाखा प्रारम्भ होने से इस क्षेत्र की छात्राओं को इलाहाबाद विश्वविद्यालय की डिग्री प्राप्त करने का सुअवसर मिल रहा है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के आदेश अनुसार सत्र 2024-2025 में CUET में सम्मिलित नहीं होने वाली छात्राएं भी महाविद्यालय में बीए एवं बीकाम में प्रवेश ले सकती हैं। इन्टर में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्राओं को फीस में छूट प्रदान की जायेगी।
इच्छूक छात्राएं निम्न गूगल फार्म को भर दें जिससे इच्छुक छात्राओं को प्रवेश में वरीयता दी जा सके।
सम्पर्क सूत्र: 0532-297194, 9792141333, 9450586884, 8299517357
ईमेल :rtmmalld@gmail.com
वेबसाइट: www.rtmmalld.ac.in
Google form link
© 2024 - Rajarshi Tandon Mahila Mahavidyalay